‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन, कहा ‘नहीं होने देंगे स्क्रीनिंग’

NSUI protest : एनएसयूआई ने ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म का विरोध करते हुए इसके डायरेक्टर का राजकुमार संतोषी का पुतला जलाया। भोपाल में इन्होने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि किसी भी सिनेमा हॉल में इस फिल्म का स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इससे पहले शुक्रवार को भी राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रोड्यूसर राजकुमार संतोषी का पुतला फूंका था। इस दौरान उन्होने चेतावनी दी थी कि भोपाल में किसी भी सूरत में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस के सीनियर विधायक पीसी शर्मा भी इस फिल्म का विरोध कर चुके हैं ।

मध्य प्रदेश में राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म “गांधी गोडसे एक युद्ध” का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई भी इस फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी भोपाल में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को लक्की चौबे के नेतृत्व में पीसीसी मुख्यालय के पास इकट्ठा हुए और उन्होंने पुतला जला कर नारेबाजी की। इसी के साथ सेंसर बोर्ड से मांग की है कि इस फिल्म को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही डायरेक्ट राजकुमार संतोषी को चेतावनी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के किसी भी सिनेमाघरों में हम इस फिल्म का स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। यदि फिल्म को लगाया जाता है तो सभी सिनेमाघरों में एनएसयूआई कार्यकर्ता जाकर “रामधुन गाएंगे”।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।