Maha Navami : इंदौर के मंदिरो में लगा है भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने माँ के सिद्धिदात्री स्वरूप से मांगी मन्नत

Avatar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (MP) की धार्मिक नगरी इंदौर (Indore) में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) उत्सव की धूम चारो और देखी जा रही है। जहां 8 दिन पहले लोगो ने घट स्थापना कर माँ दुर्गा के अलग- अलग स्वरूप को पूजा की, तो वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन याने महानवमी (Maha Navami ) पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर माँ के सिद्धिदात्री स्वरूप का दर्शन और पूजन कर उनसे प्रार्थना भी की। हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि माँ के सिद्धिदात्री स्वरूप ने असुरो के मुखिया महिषासुर का अंत किया था जिसने देवताओं को अपने आतंक से क्षति पहुंचाई थी। लिहाजा, माँ के नवें स्वरूप के दर्शन लाभ के लिए के देशभर जे मंदिरो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

Maha Navami : इंदौर के मंदिरो में लगा है भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने माँ के सिद्धिदात्री स्वरूप से मांगी मन्नत


About Author
Avatar

Harpreet Kaur