पानी पर ये कैसी पाबंदी, हो रहा ये ऐलान

डिंडौरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के डिंडौरी (dindori) ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है यह वीडियो डिंडौरी ज़िले के एक गांव अझवार का बताया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति सूचना दे रहा है कि अगर किसी ने हैंडपंप से 2 मटके से ज्यादा पानी लिया तो उस पर कार्रवाई होगी…?

आपको बता दें कि यह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि यह है शिवराज सरकार में पानी की भयावह स्थिति और यह है 17 वर्ष की भाजपा सरकार का विकास…?


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”