Upcoming IPO: अगले सप्ताह खुलेगा इन 2 कंपनियों का आईपीओ, इन दोनों की होगी लिस्टिंग, जानें डीटेल

Upcoming IPO Next Week: यह सप्ताह स्टॉक मार्केट में कई कंपनियों ने अपने आईपीओ की पेशकश की। एक दिन में जनवरी 2023 का अगला सप्ताह शुरू होने जा रहा है। आने वाले हफ्ते में भी दो कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने जा रही हैं। जिनमें दांव लगाकर निवेशक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा 2 कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है, जिनकी ओपनिंग इस सप्ताह ही हुई थी। धारणी कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड और एरिस्टो बायोटेक एंड लाइफसाइंस लिमिटेड इस लिस्ट में शामिल है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से-

Dharni Capital Services Limited 

यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज़ प्रवाइड करवाती है, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, रियल स्टेट ब्रोकरेज और टेक्निकल कंसल्टेंसी एंड आउटसोर्सिंग सर्विसेज़ शामिल है। 18 जनवरी 2022 को कंपनी अपना आईपीओ लाएगी। 20 जनवरी तक निवेशकों को दांव लगाने का मौका मिलेगा। इसका प्राइस 20 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 6000 शेयर्स शामिल हैं। इसका इश्यू साइज़ 5,370,000 शेयर्स है, जिसकी प्राइस 10.74 करोड़ रुपये है। वहीं फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। बीएसई और एसएमई पर इसकी लिस्टिंग होगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"