केंद्रीय मंत्री सिंधिया से डॉ रमेश दुबे के नेतृत्व में दिल्ली में मिला प्रतिनिधि मंडल

भिण्ड, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ रमेश दुबे के नेतृत्व में भारत सरकार में केंद्रीय विमान एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में उनके स्थित निवास पर पहुंचकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने संगठनात्मक और विकास कार्यों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की।

यह भी पढ़ें..मध्यप्रदेश : उप सचिव एन ए खान को शो-काॅज नोटिस, जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि भिंड जिले की पांचों विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी मिशन आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी प्रभावी रणनीति के साथ पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर भिंड में भाजपा के ताकत को मजबूत करना है । साथ ही भाजपा नेता डॉक्टर दुबे की बात को मंत्री सिंधिया ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि भिंड जिला ही नहीं पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में हर विधानसभा से कांग्रेस को उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी का परचम फहराना है जिसके लिए हमें आज से ही अपने अपने बूथ पर जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास योजनाओं को हर घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लें ताकि वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और भाजपा की विचारधारा से जुड़े, यह सब हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है l

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur