खुलेआम पैसे की बर्बादी, लापरवाह अधिकारी, कोई कैसे कहे I Love Dabra

डबरा, गौरव शर्मा। आजकल हर जगह अपने शहर से प्यार जताने के लिए आई लव माय सिटी (I Love My City) के ग्लो साइन बोर्ड (Glow Sign Board) लगाए जा रहे हैं। यह बोर्ड शहरों में सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) के नाम से भी पहचाने जाते हैं जिनके सामने लोग सेल्फी लेते हैं और उसके बाद उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हैं। ऐसा ही एक आई लव डबरा ( I Love Dabra) का ग्लो साइन बोर्ड डबरा एसडीएम के निवास के ठीक सामने नगर पालिका डबरा द्वारा तैयार कराया जा रहा है जिसका काम जोरों शोरों पर जारी है।

गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के मुख्यमंत्री के बार बार निर्देश के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्यों के लिए मशहूर डबरा नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में भी पोलें धीरे-धीरे खुल रही हैं। आई लव डबरा के बोर्ड के ठीक ऊपर लगाए गए लोहे के स्ट्रक्चर पर बिना किसी प्रायमर के सीधे रंग किया जा रहा है जिसे एमपी ब्रेकिंग द्वारा ली गई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसा गुणवत्ताविहीन कार्य वो भी एसडीएम की ठीक नाक के नीचे होना सिर्फ बड़ी बात ही नहीं है, ये इस बात का भी प्रमाण है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी किस कदर लापरवाह हैं। आपको बता दें कि एसडीएम डबरा वर्तमान में नगर पालिका के प्रशासक भी हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....