सरकार की आंखों में रेत झोंक रहे ठेकेदार और प्रशासन

होशंगाबाद, डेस्क रिपोर्ट। होशंगाबाद जिले (Hoshangabad) में रेत (sand) उत्खनन में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शासन के द्वारा जिस ठेकेदार कंपनी ने जिले में रेत उत्खनन (sand quarrying) का ठेका लिया है उसके द्वारा बताए गए रेत भंडारण (sand storage) में बड़ा फर्जीवाड़ा दिखाई दे रहा है। प्रशासन अब कार्रवाई करने की बात कर रहा है।

होशंगाबाद जिले में रेत उत्खनन का काम आरकेटीसी कंपनी के पास है। इस कंपनी ने कुछ समय से रेत उत्खनन का काम बंद कर रखा है और बताया गया है कि कंपनी ने ठेका सरेंडर के लिए खनिज निगम को पत्र भी भेज दिया है। इन सबके बीच कंपनी के पक्ष में हाईकोर्ट से एक आदेश पारित हुआ है जिसमें कंपनी को स्टॉक की गई रेत उठाने की अनुमति दी गई है। कंपनी के द्वारा जिन स्थानों पर रेत का भंडारण करने की बात कही गई है


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi