राजस्थान में सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 9 नवंबर से पहले करें आवेदन

jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। आरपीएससी (rpsc) द्वारा मंगलवार को नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के कुल 43 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 10 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।

योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में BE / B.Tech । एवं अर्बन, सिटी, रीजनल प्लानर, ट्राफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन प्लानर में पीजी डिग्री।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”