राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के मुख्य कोच, पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच की कमान

Kashish Trivedi
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के लिए मनाने में कामयाब रहा है। दरअसल अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) और सचिव जय शाह (Jai shah) सहित बोर्ड के अधिकारियों ने शनिवार को दुबई में द्रविड़ से मुलाकात की थी और लंबी बातचीत के बाद, भारत के पूर्व कप्तान ने दो साल के सौदे के लिए सहमति व्यक्त की है।

भारतीय क्रिकेट (India cricket) के सबसे बड़े फेरबदल में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शुक्रवार को IPL Final के दौरान भारतीय सीनियर टीम (India senior team) के कोच (coach) बनने के लिए सहमत हो गए हैं। दुबई में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें UAE में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच (indian Team coach)बनने के लिए राजी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi