MP: युवाओं के लिए सीएम शिवराज की बड़ी तैयारी, 16 लाख से अधिक युवाओं से करेंगे संवाद

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने यह घोषणा की है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही युवाओं के साथ युवा संवाद  कार्यक्रम आयोजित करेंगे। दरअसल, 6 अप्रैल 2022 को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विद्यार्थियों से वर्चुअली  बातचीत करेंगे। इस खास बातचीत के दौरान 16 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजीत किया जा रहा है।

यह भी पढ़े …  MP News: ऋण भुगतान पर आई नई अपडेट, किसानों को मिल सकता है बड़ा लाभ

इस युवा संवाद कार्यक्रम में 13 सौ से अधिक सरकारी, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के साथ कई यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी शामिल होंगे। सूत्रों की माने तो करीब 52 जिलों के सरकारी कॉलेज में डिजिटल क्लास के माध्यम से छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। अक्सर परीक्षा के पहले विद्यार्थियों को कई चिंता सताती है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने यह कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है और आज इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कर दी है। मुख्यमंत्री शिक्षा संबंधित कई बातें विद्यार्थियों से करेंगे और उन्हें भी अपनी बातों को रखने का मौका दिया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"