पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत! CNG की कीमतों में फिर आया उछाल, जाने MP में क्या हैं ईंधन के दाम  

government-working-on-new-petrol-efficiency-model

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल-डीजल कि कीमतों (Price of petrol and diesel) से पहले ही जनता परेशान है और इसी बीच CNG कि कीमतों में भारी उछाल आ चुका है। हालांकि पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में हल्की राहत है, लेकिन अब भी मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल कि कीमत 100 रुपए से ज्यादा है। क्योंकि देश में पेट्रोल और डीजल महंगा है, जिसके बाद लोगों ने सीएनजी कारों को चुनना सही समझा। लेकिन अब CNG कि कीमतें भी बढ़ती जा रही है।

MP में कुछ ऐसा है CNG का कारोबार

आज भी CNG कि कीमतों में इजाफा हुआ है। तो आइए जानते हैं मध्यप्रदेश में CNG और पेट्रोल-डीजल कि ताज़ा रेट क्या है। आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में CNG कि कीमत 79.00 रुपए प्रति किलोग्राम, इंदौर में 88.10 रुपए प्रति किलोग्राम और उज्जैन में 75.75 रुपए प्रति किलोग्राम है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"