Varanasi Balloon Festival: वाराणसी में 17 जनवरी से शुरू हो रहा बैलून फेस्टिवल, जानिए खेल के नियम

Sanjucta Pandit
Updated on -

Varanasi Balloon Festival : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन 20 जनवरी को होगा। इसमें एससीओ देशों (शंघाई सहयोग संगठन) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग और प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। पर्यटन विभाग के मुताबिक, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने पोलैंड, फिनलैंड, इटली, यूके और यूएस के पायलटों को निमंत्रण भेजा है। इस हॉट एयर बैलून के जरिए टूरिस्ट्स 5 से 7 किलोमीटर तक का सफर आसमान में कर पाएंगे। यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पहले कभी वाराणसी नहीं आए हैं, तो ये अच्छा मौका है इस शहर को एक्सप्लोर करने का क्योंकि यहां आपको केवल इसका ही नहीं बल्कि बोट का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

हॉट एयर बैलून

हॉट एयर बैलून एक प्रकार का सिंथेटिक बलून होता है। जिसमें बहुत बड़ी सी बात पर लगी होती है। जिसमें यात्री सवार होते हैं और इस फेस्टिवल का मजा उठाते हैं। जब यह बलून हवा मैं उड़ता है तो आसमान से नीचे का खूबसूरत नजारा देखने में काफी ज्यादा ही अच्छा लगता है। वहीं, इस फेस्टिवल के लिए प्रशासन की ओर से प्रत्येक व्यक्ति ₹500 की शुल्क निर्धारित की गई है। ₹500 देने के बाद ही एक व्यक्ति इस त्यौहार का आनंद ले सकता है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।