MP Weather : दिसंबर में बदलेगा मौसम, शीतलहर-ठिठुरन का अलर्ट, लुढ़का पारा, जानें भोपाल-इंदौर पर पूर्वानुमान

imd weather

MP Weather : राज्य में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। नवंबर के आखिरी दिन भी आज एक तरफ जहां कड़ाके की धूप रहेगी। शाम होते ही तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिलेगा। बदलते हवा के रुख के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर को पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें 4 दिन तक शीतलहर चलने और कोहरे की आशंका जताई गई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मंगलवार की रात राजधानी भोपाल के तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। सप्ताह के अंत तक तापमान में गिरावट तेजी से देखी जा सकती है। हालांकि मध्यप्रदेश में फिलहाल कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी सहित उत्तर और पश्चिम भारत से भी किसी भी तरह की नमी नहीं देखी जा रही है। जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। हिमालय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण यह वृद्धि देखने को मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi