रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी की चीन को चेतावनी, राहुल गांधी को भी दी नसीहत

Jabalpur Retired General GD Bakshi : भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर रिटायर्ड जनरल जीडी बक्शी का बड़ा बयान सामने आया है। भारत-चीन विवाद पर जनरल जीडी बक्शी ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि भारत-चीन के बीच हुई हथियार न चलाने की संधि पर पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने कहा चीन को चेतावनी दे देनी चाहिए कि अब आपको यह सन्धि बचा नहीं पाएगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि यदि चीन हमला करता है तो सेना के हाथ खोल दिए जाएं। उन्होंने साफ किया है कि धक्का-मुक्की दोस्तों के साथ होती है दुश्मनों के साथ नहीं। एक कार्यक्रम में शामिल होने रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी जबलपुर पहुंचे थे।

रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी  ने दी नसीहत


About Author
Avatar

Harpreet Kaur