बारिश में नहीं भीगेगा आपका फोन, बस अपना लें ये आइडियाज

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। बारिश का सुहाना मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है, खासकर अपने फोन (phone) का। आपको को अक्सर ये डर जरूर सताता होगा, कहीं आप घर से बाहर गए और अचानक बारिश शुरू हो गई, तो अपका फोन भीग सकता है, और भीगने से फोन खराब हो गया तो यह बारिश आपको महंगी पड़ सकती है। कई बार तो फोन की वजह से बारिश का मजा किरकिरा हो जाता है। आप अपने फोन के कारण कितनी बार तो बारिश में नहाने का आनंद ही नहीं ले पाते।

बारिश में फोन भीगने की वजह से फोन के अंदर पानी जाने का डर सभी को रहता है, और इससे फोन खराब हो सकता है, फिर आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है, ऐसे में आप अपने फोन को कैसे सही करें इस बात से परेशान हो जाते होंगे। वैसे बारिश में कुछ आसान बातों को ध्यान में रखकर फोन को भीगने से बचा सकते हैं। साथ ही भीगे फोन को खराब होने से भी बचा सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”