MP News : ज्वेलर से 7 करोड़ की अवैध वसूली, EOW का फर्जी डीएसपी बनकर धमकाया

indore

Illegal recovery of 7 crores from jeweler : खरगोन में एक ज्वेलर से सात करोड़ की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जनवरी से मई 2022 के बीच डरा धमकाकर ज्वेलर से अवैध वसूली की गई है। इसमें ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे उप निरीक्षण इतेंद्र चौहान का नाम सामने आ रहा है जो खुद को ईओडब्ल्यू का डीएसपी बताकर फरियादी से मिलते रहे। मामले में क्राइम ब्रांच के भी कुछ अधिकारियों के शामिल होने की आशंका है और अब मामले की जांच की जा रही है।

इशित्व सोनी नाम के ज्वेलर ने आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत की थी कि पांच महीने में उसे डरा धमकाकर उससे सात करोड़ रूपये ऐंठे गए हैं। आरोपियों ने सीबीआई और आरबीआई के नाम पर उसके खिलाफ फर्जी नोटिस बनाया और खुद को इन एजेंसियों का अधिकारी बताकर उससे अवैध वसूली की। इस मामले में ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे उप निरीक्षण इतेंद्र चौहान और इंदौर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ दो अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।