सतना : पंचायत चुनाव में ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत

Avatar
Published on -
indore news

सतना, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत चुनाव की ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को सतना में हुए अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में ड्यूटी पूरी कर देर रात वापस लौट रहे नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की जीप मैहर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उनकी जान चली गई वही अन्य कर्मचारी आरआई, दो पटवारी व एक चालक घायल हो गए है। नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में निधन की सूचना पाते ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डा. परीक्षित राव सहित अन्य प्रशासनिक अमला रात तीन बजे ही मैहर के सिविल अस्पताल पहुंच गया और हादसे की खबर ली। इस दौरान कर्मचारियों को रीवा के लिए रेफर करवाया गया।

यह भी पढ़ें…. मतगणना के दौरान देर रात हंगामा, नायब तहसीलदार सहित पुलिसकर्मी घायल

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मैहर विकासखंड के जनपद पंचायत सभागंज सेक्टर में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में तैनात थे और वे मतदान केंद्र से अंतिम मतदान दल को रवाना करने के बाद पूरा कार्य समाप्त कर रात लगभग सवा दो बजे मैहर लौट रहे थे। लेकिन हादसे में उनकी जान चली गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur