पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ इंदौर में राजनीति चरम पर, सिंधिया आज आएंगे मतदाताओं को लुभाएंगे

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में जैसे – जैसे नगर सरकार को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे – वैसे दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर जमकर हमला बोला जा रहा है। वही मेयर प्रत्याशियों सहित पार्षद पद के उम्मीदवारों का भी जनसंपर्क जारी है। इधर, जहां कांग्रेस ने एक दिन पहले लुभावना घोषणा पत्र जारी किया है तो दूसरी ओर बीजेपी अब कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के वचन पत्र पर सवाल उठाकर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़े…जुगाड़ की टेक्निक, मोटरसाइकिल की मदद से कुछ ही पलों में निकालिये गन्ने का रस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”