Happy Birthday Virat Kohli : आखिर कैसे बने कोहली इतने “विराट”, 34 साल के हुए रन मशीन, मां बनीं प्रेरणा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रन मशीन (Run Machine) के नाम से विख्यात दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में शामिल विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। अपने जीवन के 34 वर्ष पूरे करने वाले कोहली आज दुनिया भर में विराट बने हुए हैं। हालांकि कोहली के लिए विराट बनना इतना आसान नहीं रहा है। पग पग पर चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने आप को बेहतरीन तरीके से निखारा है और उनके इस चुनौतियों मैं उनकी प्रेरणा बनी रहीं उनकी “मां”

किंग कोहली (King Kohli) के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान आज 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। करियर के सर्वश्रेष्ठ शिखर सहित अपने डाउनफॉल में भी हार ना मानने का जज्बा उन्हें अन्य से बेहद अलग खड़ा करता है। टेस्ट क्रिकेट हो या ODI या चाहे T20 तीनों ही फॉर्मेट में कोहली ने अपनी विराट प्रदर्शन को जीवंत रखा है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 टीम विश्व विजेता बनी थी। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी आक्रामकता का दौर शुरू हुआ था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi