डेंगू मरीज के लिए ये डाइट है सबसे बेस्ट, आस-पास वाले क्षेत्रों में रखे साफ-सफाई

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम बदलने के साथ ही देशभर में “डेंगू बुखार” के मामले सामने आने लगते है। डेंगू (Dengue) मादा मच्छर एडीज के काटने से फैलता है। इस दौरान यदि डेंगू से पीड़ित मरीज की सेहत का ख्याल नहीं रखा जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है। डेंगू के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द के साथ मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं।

डॉक्टर्स के मुताबिक, एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में सामान्यत: डेढ़ लाख से चार लाख तक प्लेटलेट्स होता हैं।  यही प्लेटलेट्स डेंगू मरीज के शरीर में तेजी से कम होने लगते हैं, और जब यह प्लेटलेट्स 50 हजार से भी कम हो जाते हैं तो मरीज की हालत बिगड़ने लगती है। डेंगू के मरीज को दवाओं की तो जरूरत होती है। साथ में कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने से प्लेटिलेट्स भी जल्दी बढ़ने लगते हैं। जानिए क्या हैं ये तरीके।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"