राहुल गांधी की अपील पर भड़के ओवैसी, बोले- भारत केवल हिंदुओं का नहीं है

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों देश के लोगों को हिंदू और हिंदुत्व (Hindu and Hindutva) का अंतर समझने का प्रयास कर रहे हैं।  राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस (Congress) की महंगाई विरोधी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्ववादी ने ही महात्मा गांधी को गोली मारी थी, हिंदुत्ववादी को सिर्फ सत्ता चाहिए उसक लिए वो कुछ भी कर देगा।  देश में 2014 से हिंदुत्ववादियों  का राज हैं हिंदुओं का नहीं, अब हमें हिंदुत्ववादियों को बहार निकालना है और हिंदुओं को सत्ता में लाना है। राहुल गांधी के बयान पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा भारत केवल हिंदुओं का नहीं है सभी भारतीयों का है।

सलमान खुर्शीद ने पानी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोकोहराम जैसे आतंकवी संगठनों से करने के बाद उठे तूफान के बाद से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा के हमले और सलमान खुर्शीद से हुए संभावित नुकसान की भांपते हुए सांसद राहुल गांधी इन दिनों हिंदू और हिंदुत्व पर बयान दे रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....