IMD Alert : दिल्ली सहित 15 राज्यों में 84 घंटे बारिश, पर्वतों पर बर्फबारी,गरज चमक, ओलावृष्टि की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ-साइक्लोन का असर, जानें दिल्ली-UP-बिहार का पूर्वानुमान

mausam imd rainfall weather rainfall

IMD Alert, Today Weather Update : मौसम में बड़े बदलाव हो रहे। फरवरी में गर्मी और शुष्क मौसम के बीच मार्च में एक बार फिर से मौसम करवट बदल चुका है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई गई है। वही पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। मैदानी इलाके में तापमान में कमी देखी जाएगी। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित बंगाल के इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, इंदिरापुरम, करनाल, रोहतक, हस्तिनापुर सहित आसपास के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादलों के आवागमन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। उसके साथ ही की संभावना जताई गई है। पश्चिम हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कई स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi