प्रगति मैदान में दिखेंगे MP की संस्कृति के रंग , मनेगा मध्य प्रदेश दिवस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2021) में 18 नवंबर गुरुवार को मध्य प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन होगा। एंफीथियेटर में गुरुवार शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा होंगे। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पारंपरिक नृत्यों और कलाओं के जरिए मध्यप्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....