सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 3% में वृद्धि, मई में वेतन-4 महीने के एरियर्स का भी होगा भुगतान

cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (Modi Government) ने जहां एक तरफ 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों (7th pay commission employees) को डीए वृद्धि (DA Hike) का लाभ दिया है। वहीं अब सीपीएसई कर्मचारियों (CPSEs Employees) को वित्त मंत्रालय सीडीए पैटर्न (CDA Pattern) के कर्मचारियों के सातवें सीपीसी वेतनमान में वेतनभोगी डीए के भुगतान के संबंध में आदेश जारी किए हैं। उनके DA में 3 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब उनके d31 हिसाब से बढ़ाकर 34 फीसद हो गए हैं। वहीं इसका लाभ 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों को मिलेगा। लाखों कर्मचारियों के खाते में मई महीने में बढ़कर राशि आएगी। इसके साथ ही उन्हें 4 महीने के एरियर्स के भी भुगतान किए जाएंगे।

जारी आदेश के मुताबिक वित्त विभाग के का.ज्ञा. क्रमांक W-02/0058/2016-DPE(WC) दिनांक 17.08.2017, जिसमें सीडीए पैटर्न वेतनमान का पालन करने वाले कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरें दर्शाई गई हैं। ऐसे कर्मचारियों के दिए में वृद्धि की घोषणा की गई है वहीँ ये वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी। साथ ही सीडीए पैटर्न वेतनमान का पालन करने वाले कर्मचारियों को एरियर्स का भी भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को देय डीए 01.01.2022 से मौजूदा 31% से बढ़ाकर 34% किया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi