बुजुर्ग को 44 साल बाद मिला न्याय, जिला उपभोक्ता फोरम ने दिलवाया भूखंड वापस

उज्जैन के एक बुजुर्ग शख्स का 44 साल लंबा इंतजार आखिरकार रंग लाया और उन्हे उनकी जमीन वापस मिल गई, हालांकि उनकी इस लंबी लड़ाई में सबसे अहम भूमिका उपभोक्ता फोरम ने निभाई और उन्हे 40 साल बाद न्याय दिलवाते हुए भूखंड दिलवाया। जिला उपभोक्ता फोरम उज्जैन ने ऐतिहासिक फैसला करते एक गृह निर्माण समिति को निर्देश दिया कि वह उसे भूखंड प्रदान करे। साथ ही जिला उपभोक्ता फोरम उज्जैन ने यह भी आदेश दिया कि संस्था आवेदक को मानसिक कष्ट के लिए 5000 रुपये और परिवाद व्यय 3000 रुपये दो महीने की अवधि में अलग से अदा करे।

यह था मामला 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur