सरकारी क्वार्टर को किराये पर देकर अपनी जेब गरम कर रहे बिजली अधिकारी

Jabalpur -Government Quarters of Electricity Department :  मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने सोमवार को बिजली विभाग के सरकारी क्वाटर में बिजली चोरी पकड़ी, दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि बिजली विभाग के साउथ डिवीजन का पुरवा कार्यालय गडबडियों एवं चोरी का अड्डा बन चुका है। पूर्व में भी इसी कार्यालय के शिकायत केन्द्र में चोरी से जलाई जा रही बिजली का भाडा फोड़ कांग्रेस ने किया था और इतिहास में पहली बार बिजली विभाग के दफ्तर का पंचनामा बनाया गया था। एक और चौकानें वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया,  बिजली विभाग के पुरवा कार्यालय कम्पाउंड में सरकारी क्वार्टर हैं वहाँ निजी कर्मचारी के परिवार को अनाधिकृत तौर पर नियम शर्तो को ताक पर रख कर के मौखिक आदेश पर दे दिया गया और इतना ही नहीं विगत कई माह या सालों से उक्त क्वार्टर में DE एवं AE के आदेश पर बिजली चोरी करने की खुली छूट प्रदान की गई। जिसकी पुष्टि वहां रह रहे परिवार के मुखिया विनीत कुशवाहा ने की। विनीत कुशवाहा से जब पूछा गया तो उसने सार्वजनिक बयान दिया कि DE की सहमति से उस क्वार्टर में रह रहा है।

DE की अनुमति से हो रही बिजली चोरी 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur