IMD Alert : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 10 नवंबर से राजधानी दिल्ली सहित 7 राज्यों में बारिश से गिरेगा तापमान, पर्वतों पर बर्फबारी तेज, जानें UP-बिहार पर पूर्वानुमान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक गुलमर्ग में इस सप्ताह की शुरुआत में बर्फ की चादर (nowfall)  से नजारा ढका रहेगा। पर्यटक मनोरम दृश्य का लाभ ले सकेंगे। वहीं IMD Alert ने बर्फ बारिश (rain) की संभावना जताई गई है। सोमवार से बर्फबारी की गतिविधि थमने के बाद आज से एक बार फिर जम्मू कश्मीर सहित क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय हो चूका है, जिससे दिल्ली सहित 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश में व्यापक और मध्यम वर्षा सहित बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा 9 और 10 नवंबर को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बालटिस्तान हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi