Best Primers In India : सबसे सस्ते और बेहतरीन है ये Makeup Primer, हानिकारक कैमेकिल से बचाने में करते हैं मदद

Best Primers In India

Best Primers In India : इन दिनों मेकअप काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। मेकअप के बिना लड़कियों की खूबसूरती अधूरी रह जाती है। क्योंकि इन दिनों लड़कियों को अपनी तारीफ में यह सुनना बेहद पसंद है कि तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां, तुम सबसे हसीं, तुम सबसे जवां। ऐसा दिखने के लिए लड़कियां तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उन्हें फ्लॉलेस और ग्लासी स्किन चाहिए होती है। इसके लिए मेकअप प्रोडक्ट्स की कई ब्रांड इंडिया में मौजूद है। लेकिन इन प्रोडक्ट से हम कुछ देर के लिए खूबसूरत दिखते हैं बाद में इसके साइड इफेक्ट बाद में हमारी त्वचा पर देखने को मिलते हैं।

क्योंकि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा के सेल्स को खराब करते हैं और त्वचा को कलरलेस बना देते हैं। इसलिए इन प्रोडक्ट से बचने के लिए मेकअप करने से पहले हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। प्रिमर के इस्तेमाल से त्वचा पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से बचा जा सकते हैं। प्राइमर स्वचा को ख़राब केमिकल से बचाने में मदद करता है। आज हम आपको बेस्ट प्राइमर जो इंडिया में मौजूद है उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते है कौन सा प्राइमर स्किन के लिए बेस्ट होता है और उसकी कीमत कितनी हैं।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।