सीएम शिवराज आज प्रदेश को देंगे बड़ा तोहफा, 5521 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, दो लाख युवाओं को मिलेगा स्व-रोजगार का लाभ

cm shivraj singh mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आज प्रदेश सहित सीहोर (sehore) जिले के बुदनी को बड़ा तोहफा देंगे। दरअसल 5521 करोड़ 51 लाख रुपए निवेश कर 26 औद्योगिक संरचना के भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसमें 59000 युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध होगा। वही आज राज्यस्तरीय रोजगार दिवस (Rojgar Divas) कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

13 जिले के 16 औद्योगिक राष्ट्रों 3 उद्योग क्षेत्र का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री 4 जिलों के 3 औद्योगिक कलस्टर एक औद्योगिक क्षेत्र और दो इनक्यूबेशन सहित एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। साथ ही उन्हें ऋण स्वीकृति और वितरण पत्र भी उपलब्ध कराई जाएगी। इंदौर नीमच भोपाल और बुरहानपुर के कलस्टर विकासकर्ता उद्यमी से सीएम शिवराज वर्चुअल संवाद करते नजर आएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi