भूल भुलैया 2 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, गाने की धुन पर थिरकने के लिए हो जाएंगे आप मजबूर 

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 ) का नया गाना रिलीज हो चुका है। दरअसल, यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है, जिसके बोल तो पार्ट वन की तरह ही लेकिन इसे मॉडर्न जवाने के तड़के साथ जोड़ा गया है। विडियो सॉन्ग में कार्तिक आर्यन अपने किलर लुक के साथ डांस मूव दिखाते नजर आ रहे हैं। फैंस को ना सिर्फ टाइटल ट्रैक ने बल्कि कार्तिक के लुक ने भी दीवाना बना दिया है। फिलहाल तो भूल भुलैया 2 का क्रेज काफी छाया हुआ है और फैंस बेसब्री से कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। गाने के धुन कुछ ऐसे हैं की हर कोई इसपर ठुमके लगाने पर मजबूर हो जाएगा।

यह भी पढ़े…  अक्षय तृतीया: यदि आप भी बना रहें हैं सोने के सिक्के खरीदने की योजना, तो जान ये जरूरी बातें   

तो वहीं टाइटल ट्रैक में कार्तिक के लुक की बात करें तो उन्होंने काले सूट को पहन रखा है। काले सूट और काले चश्मे में वह बहुत ज्यादा हैन्डसम लग रहे हैं। डांस के मूव आपको अक्षय कुमार की याद दिला देगा। कार्तिक आर्यन की स्टाइल, मूव और स्वैग उनके फैंस को फिर से दीवाना बना देगा। विडियो सॉन्ग में एक काली बिल्ली की झलक दिखाई देगी, जो टाइटल ट्रैक को हॉरर फ़ील देता है। गाने के रिलीज होते ही दर्शकों ने तारीफ़ों की बौछार कर दी। भूल भुलैया 2 बड़े पर्दे पर 20 मई, 2022 को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में कीयरा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के साथ तब्बू , संजय मिश्र और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"