चयनित शिक्षक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, 15,000 से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू, जानें अपडेट

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा (MP School Education) में एक तरफ जहां कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया (MP Teacher Recruitment) आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) में भी 15 से अधिक पदों पर इस वर्ष भर्ती का ऐलान किया गया था। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ जहां प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 14000 शिक्षक नियुक्त करेगी। वहीं 1500 अधिक पदों पर उच्च शिक्षा विभाग में भी भर्ती देखने को मिल सकती है।

इससे पहले MPTET 2018 उम्मीदवारों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य शासन की ओर से एमपी टेट 2018 के उम्मीदवारों की पात्रता वैधता की समय सीमा को 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी न्यूनतम 90 अंक को घटाकर 75 कर दिया गया है। इस बड़े संशोधन के साथ ही वंचित वर्गों को नई भर्तियों में बड़ा लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि जल्दी स्कूल शिक्षा विभाग कई पदों पर भर्ती का आयोजन कर सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi