नाले में उतरकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निकाली गंदगी, अधिकारियों को दिखाई सफाई की हकीकत

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने गुरुवार को एक बार फिर नाले में उतरकर अपने हाथों से सफाई कीचड़ साफ़ की और नगर निगम के अधिकारियों को उनकी सफाई की हकीकत दिखाई। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्वालियर नगर निगम(Gwalior Municipal Corporation) के अधिकारियों के सामने फावड़े को नाले में डालकर गंदगी की गहराई दिखाई और फटकार लगते हुए कहा कि ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

नाले में उतरकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निकाली गंदगी, अधिकारियों को दिखाई सफाई की हकीकत नाले में उतरकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निकाली गंदगी, अधिकारियों को दिखाई सफाई की हकीकत


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....