मटके के पानी के फायदे जानकर आप रह जायेंगे हैरान

Atul Saxena
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, कई प्रदेशों में अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी का अहसास होने लगा है। ऐसे में लोग फ्रिज के ठंडे पानी का उपयोग करने लगे हैं लेकिन ये जानते हुए भी कि फ्रिज का ठंडा पानी (Fridge Cold Water) शरीर को कई तरह नुकसान पहुंचा सकता है, उसको पीना नहीं छोड़ते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मटके का ठंडा पानी शरीर के लिए कितना फायदेमंद है? यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं कि मिटटी से बने मटके का पानी (Clay Pot Water) आपके शरीर को कितना फायदा देता है।

अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए आपके लिए गर्मियों में मिटटी के मटके का पानी (Mitti ke Matke Ka Pani) वरदान साबित हो सकता है। मिटटी में कई तरह के लाभकारी गुण होते हैं, इसमें मौजूद कुदरती मिनरल्स और अन्य तत्व शरीर के विषैले तत्वों को बाहर करने में मदद करते हैं। कुछ लोग तो मटके के पानी को “देसी फ्रिज” का पानी भी कहते है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....