भोपाल में प्रतिबंध के लिए कलेक्टर की नई गाइडलाइन जारी, अधिकारियों को मिले सख्ती के निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) केसों की संख्या में आए दिन भारी स्तर पर बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में 42 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। भोपाल (bhopal) में 12 नए मरीजों की पुष्टि के बाद एक बार फिर से भोपाल कलेक्टर और जिला प्रशासन इस मामले में सचेत हो गए हैं। सीमावर्ती राज्यों से Corona के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Varient) से प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए अब भोपाल कलेक्टर (bhopal collector Avinash lavania) ने नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और राज्य में लगातार बढ़ रहे। कोरोना के मामले को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 144 के अंतर्गत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए भोपाल के राजस्व सीमाओं के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जिसने रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू संचालित होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi