MP: सोमवार को रतलाम से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल, कई ट्रेनें रद्द-रूट में भी बदलाव

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम रेलवे (West Central Railway) द्वारा आज से रतलाम मंडल से होते हुए बांद्रा टर्मिनस और जम्मूतवी के बीच एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09097/09098 चलाने का निर्णय लिया गया है।वही रेलवे ट्रेक और पुल पर काम के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव और रद्द किया गया है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले रेलवे की अधिकारिक साइट पर जाकर लाइव स्टेटस चेक कर लें।

PM Kisan : लाखों अपात्र किसानों के खाते में पहुंचे 4,350 करोड़, वसूली की तैयारी, चेक करें अपना भी नाम

यह ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून 2022 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल आज 17 अप्रैल से हर रविवार रात बांद्रा टर्मिनस से चलकर रतलाम (सोमवार सुबह) से होते हुए मंगलवार सुबह 8ः40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 09098 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से रात में चलकर रतलाम होते हुए गुरुवार सुबह 10ः10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)