नकली सीमेंट कारोबार पर पुलिस का छापा, 200 बोरी नकली सीमेंट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने शहर में दो अलग अलग जगह छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मकान और एक गोदाम पर छापा मारते हुए वहाँ से अल्ट्राटेक ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां बरामद की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल एसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरार थाना क्षेत्र के पद्मपुर खेरिया में स्थित पुराने क्रेशर के पास एक गोदाम में अलग-अलग कंपनियों की नकली सीमेंट बनाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को एक्शन के निर्देश दिये।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”