MP Rains: सीएम शिवराज ने की समीक्षा, कलेक्टर्स-कमिश्नर को निर्देश, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, प्रदेशवासियों से बड़ी अपील

cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बारिश (MP Rains) का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गई है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में पानी भरने लगा है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज सुबह बैठक की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की अपील की है।

सीएम शिवराज प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं वह निरंतर स्टेट सिचुएशन रूम (State Situation Room) के संपर्क में है। आज सुबह मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिले के कलेक्टर से फोन पर चर्चा करने के बाद सीएम शिवराज ने आज नर्मदापुरम कमिश्नर सहित रायसेन विदिशा और भोपाल के कमिश्नर और कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi