MP College : UG के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, CLC से भरी जाएगी रिक्त सीटें, काउंसिलिंग तिथि में 6 दिन की वृद्धि

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में शासकीय और निजी कॉलेजों (MP Colleges) के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया (MP College Admission Process) शुरू हो गई है। जहां स्नातक के पहले चरण में शुल्क जमा कर प्रवेश लेने के लिए शनिवार अंतिम दिन किया गया था। हालांकि पहले चरण के लिए 1 लाख 60 हजार 780 सीटें आवंटित की गई थी। जिनमें से 95 हजार 996 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वही खाली सीटों को सीएलसी से भरा जाएगा।

बता दे के अंतिम दिन प्रवेश करने वाले की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई थी। वहीं अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नीति जारी की गई है। जिसके चलते UG के प्रथम वर्ष में प्रथम चरण में प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। UG के पहले चरण में 96 हजार बच्चों द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। हालांकि इस बार स्नातक में एक लाख तक कभी आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया है। जबकि पिछले वर्ष का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पिछले वर्ष विभाग द्वारा UG के प्रथम चरण में 1 लाख 76 हजार प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi