कर्मचारियों को बड़ी राहत, रिलीफ फंड की राशि बढ़ाई, जानें कितना मिलेगा पैसा

pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO के 6.47 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा डालने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल बोर्ड ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ कर्मचारियों (EPFO Employees) के आकस्मिक निधन पर परिजनों को दी जाने वाली एक्‍स-ग्रेसिया डेथ रिलीफ फंड की रकम दोगुनी कर दी है।अब कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को 8 लाख रुपये मिलेंगे। खास बात ये है कि इस बढ़ोतरी को तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। EPFO ने इसके लिए सभी कार्यालयों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

शिवराज कैबिनेट के 5 मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विभाग ने जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सेंट्रल बोर्ड ने ईपीएफओ कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर परिजनों को दी जाने वाली एक्‍स-ग्रेसिया डेथ रिलीफ फंड की रकम को दोगुना कर दिया है।  इसके तहत अगर किसी EPFO कर्मचारी की अकस्मात मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी (Ex-gratia Death Relief Fund) को अब दोगुनी रकम दी जाएगी यानि अब आकस्मिक निधन से मिलने वाली राशि बढ़कर 8 लाख रुपये हो गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)