IMD Alert : अगले 72 घंटे 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-UP-MP-हरियाणा में गरज चमक, आंधी, पर्वतों पर बर्फबारी होगी तेज, जानें दिल्ली यूपी-बिहार पर पूर्वानुमान

mausam imd rainfall weather rainfall

IMD Alert, Today Weather Update : देश में मौसम बदल गया है। एक तरफ जहां पर्वतों पर भारी हिमपात देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तराखंड और हिमाचल पर बर्फबारी और बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में कमी देखी गई है।ठंडी हवाओं भी तेज हो गया है। इसके साथ ही राज्य में चेतावनी जारी की गई है गई है जबकि राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एमपी में आज ओलावृष्टि की चेतावनी जारी करते हुए चमक और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि 30 जनवरी तक मौसम में यह गतिविधि जारी रहेगी।

दक्षिणी राज्यों की बात करें तो केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र, उड़ीसा के कुछ हिस्से में बारिश देखने को मिल सकती है। बादलों का आवागमन जारी रहेगा घने कोहरे देखने को मिलेंगे। हालांकि शीतलहर से राहत मिलेगी। इसके साथ ही तापमान में वृद्धि के संकेत मिले। कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है। माहे, रायलसीमा सहित कई इलाकों में आज बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र केरल कर्नाटक के 15 क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi