MP School : छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, जून महीने से मिलेगा लाभ, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इन स्कूलों में पढ़कर बच्चे मेरिट (Merit) में आएं, इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए और इस स्कूलों (MP School) के निर्माण में कोई कमी ना छोड़ी जाए। निजी स्कूलों (private schools) से बेहतर सीएम राइज शासकीय स्कूल हो, इसके लिए भी तैयारी पूरी की जाए।

अधिकारियों को बड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की कोताही और कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीएम राइज स्कूलों में पढ़कर बच्चे मेरिट में आयें, इसके लिये कोई कमी न छोड़ी जाये। प्रदेश में बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूलों का स्तर निजी स्कूलों से बेहतर हो इसके सुनिश्चित प्रयास किए जाएँ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi