मौसम को लेकर चिंतित केन्द्र सरकार, हीट वेव-मानसून पर दिए ये निर्देश, ‘असानी’ को लेकर हाई अलर्ट

IMD weather update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूरोपीय देशों के 3 दिवसीय दौरे से लौटने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को देश के कुछ हिस्सों में चल रही लू (Heat Wave) और आगामी मानसून  सत्र से निपटने की तैयारियों पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department IMD Alert) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने देशभर में मार्च से मई 2022 के दौरान हाई टेंपरेचर बने रहने के बारे में जानकारी दी।

1 करोड़ कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, फिर इतने प्रतिशत बढ़ेगा मंहगाई भत्ता! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी, लू या आग लगने की घटनाओं से होने वाली मौतों को रोकने के लिये कड़े कदम उठाने होंगे। आग के खतरों के प्रति वनों के जोखिम को कम करने के लिए समग्र प्रयास किया जाना चाहिए। बढ़ते तापमान को देखते हुए अस्पताल अग्नि सुरक्षा ऑडिट नियमित तौर पर किए जाने की जरूरत है।इस तरह की किसी भी घटना पर कार्रवाई में कम से कम समय लगना चाहिए।आग की घटनाओं से निपटने और भरपाई के लिए वन कर्मियों और संस्थाओं की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)