Mahakal Sawari Schedule: 19 साल बाद विशेष संयोग, महाकाल की सावन भादो में 10 सवारी, नागपंचमी पर भी होगा नगर भ्रमण

Mahakal Sawari

Mahakal Sawari Schedule In Ujjain: महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालु भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं बात अगर सावन भादो मास में निकलने वाली सवारी की करी जाए तो ना सिर्फ उज्जैन बल्कि देश विदेश से आए श्रद्धालु भी पलक पांवड़े बिछा कर राजाधिराज का स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं। सावन और भादो के महीने में निकलने वाली सवारी का दीदार करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं।

इस बार अभी से सवारी को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है और सवारी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही रंगाई पुताई और सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार कर लिया गया है। इन सब तैयारियों के बीच भक्तों के लिए इस बार सावन और भादो का महीना खास होने वाला है। हर बार जहां बाबा की पांच से 5 से 7 सवारियां निकलती हैं, तो इस बार यह संख्या 10 होने वाली है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।