Dewas News : विकास यात्रा में शामिल हुए मंत्री कमल पटेल, कांग्रेस पर कसा तंज

Dewas News : प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा में निकाली जा रही विकास यात्रा के दुसरे दिन कृषि मंत्री कमल पटेल देवास के बागली पहुँचे।मंत्री पटेल ने ग्रामीणों से संवाद बना कर प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई।उन्होंने कहा कि बच्चे के गर्भ में आने से लेकर जन्म होने तक पूरी सुरक्षा व सहायता सरकार जबादेही के साथ कर रही है। यही नहीं ऐसी अनेक जन कल्याणकारी व जन हितैषी योजनाएं केंद्र में नरेंद्र मोदी एव.प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार चला रही ही है। पटेल ने कहा कि उनके स्वयं के गाँव मे भी पानी लेने 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था,आज सरकार नल जल योजना के माध्यम से लोगो के घरों में पानी पहुँचा रही है। मंत्री पटेल ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार केवल कहती थी,भाजपा सरकार गरीबों के लिए काम करती है।

क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार गरीबो के कल्याण के लिए ही समर्पित है। सीएम राइज विद्यालय की अनुपम सौगात से बच्चो का शेक्षणिक विकास होगा।इस दौरान विकास कार्यो का लोकार्पण एव.शिलान्यास भी किया गया।हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौपे गए।यात्रा प्रभारी कमल यादव ने बताया कि 25 फरवरी तक यात्रा विधानसभ क्षेत्र की पंचायतों तक पहुचेंगी।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे,मण्डल अध्यक्ष टिकेन्द्रप्रताप सिंह,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरुणा त्रिपाठी,सन्नी यादव,अंकुर कानूनगो एव.यात्रा के सहप्रभारी अमित धूलिए मौजूद रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”