मध्यप्रदेश में पेंशनरों को 5% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी, सामान्य से 12 फ़ीसदी अभी भी है कम

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों को महंगाई भत्ते में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनरों के लिए यह वृद्धि 10% होगी लेकिन अभी भी पेंशनर सामान्य अधिकारी-कर्मचारियों की तुलना में 10 फ़ीसदी कम पेशंन पाएंगे।

यह भी पढ़ें… Commonwealth Games 2022 : भारत का एक और मेडल पक्का, स्क्वाश के फाइनल में पहुंची सुनयना कुरुविला

मध्य प्रदेश की सरकार ने लगभग पौने दो साल बाद पेंशनरों की सुध ली है। अब राज्य शासन के पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को वर्तमान देय महंगाई राहत की दर में 1 मई 2022 से सातवां वेतनमान पाने वालों के लिए 5 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है जबकि छठवां वेतनमान पाने वालों के लिए 10 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है यानि अब तक 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता पा रहे सातवां वेतनमान वाले पेंशनर 22 फ़ीसदी महंगाई भत्ता पाएंगे वहीं 164 फ़ीसदी महंगाई भत्ता पा रहे छठवें वेतनमान के पेशंनर 174 फ़ीसदी महंगाई भत्ता पाएंगे। 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत दे होगी। हालांकि पेंशनरों ने इस बढ़े हुऐ महंगाई भत्ते को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि वे अभी भी सामान्य अधिकारी कर्मचारियों की तुलना में 10 फ़ीसदी महंगाई भत्ता कम पा रहे हैं जो कि न्याय पूर्ण नहीं है। बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए पेशंन की अधिक आवश्यकता है और ऐसे में सरकार को जल्द ही बची हुई शेष महंगाई भत्ते की खाई को भी पाटना जरूरी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur