LUMPY SKIN DISEASE : मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश सरकार ने पशुओं में हो रही लंपी स्किन डिजीज (LUMPY SKIN DISEASE) बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गाइड-लाइन अनुसार रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। संक्रमित क्षेत्र के बाजार में पशु बिक्री, प्रदर्शनी, खेल पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाले मक्खी-मच्छर की रोकथाम के लिए निर्देश दिया गया है। एक संक्रमित पशुओं से दूसरे पशुओं में लंपी वायरस फैल रहा है। हालांकि एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया था कि प्रदेश में चिकित्सा विभाग मुस्तैद है और इस बीमारी पर नजर बनाए रखे हुए है ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वही अब सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया में दिखे तेंदुए, अलर्ट जारी

गौरतलब है कि लंपी डिजीज में संक्रमित गाय के शरीर में चकते और गठान बन जाती है जिसके बाद पशु दूध देना कम कर देता है, उसके मुहँ से लगातार लार या पानी निकलता है वही पशु सुस्त हो जाता है और कुछ दिन बाद इससे संक्रमित पशु की मौत भी हो सकती है,  इसके साथ ही यह संक्रमित गाय के संपर्क में आने से दूसरी गायों में फैल रहा है। यह मक्खी, मच्छर या फिर जूं द्वारा खून चूसने के दौरान फैल सकती है। इसके अलावा दूषित गाय के सीधे संपर्क में आने से भी फैल सकती है। इसके कारण अब तक कई गायों की मौतें हो चुकी हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur