Bhind News : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, 3 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर

Bhind Crime News : चंबल घाटी में आज एक बार फिर खूनी खेल खेला गया है, जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव तहसील के पचैरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में बवाल मच गया, तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर परिजनों ने शव लेने से इनकार किया, और मौ-मेहगांव मार्ग पर अस्पताल के सामने जाम लगाया, साथ ही आरोपियों के घर तोड़ने की मांग कर रहे हैं।

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला मेहगांव थाना क्षेत्र से चार किलोमीटर दूर स्थित पचैरा गांव की है जहाँ रविवार की दोपहर करीब 12 बजे पचेरा गांव में बंटी शर्मा पूर्व सरपंच और उनके पड़ोसी हाकिम सिंह त्यागी की तरफ से सरपंच पद के प्रत्याशी के समर्थन को लेकर चुनावी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने कुछ ही देर में उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद गांव में फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से 55 हाकिम पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, 35 वर्षीय पिंकू पुत्र हरगोविंद त्यागी, 24 वर्षीय गोलू पुत्र महेश त्यागी निवासी पचैरा की मौत होना बताया जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”