अब श्रद्धालु गर्भगृह से कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, शुरू हुई नई दर्शन व्यवस्था

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाकालेश्वर दर्शन करने आने वाले हर श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वह गर्भगृह में जाकर बाबा के दर्शन कर सके। इसी कड़ी में महाकाल मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में दर्शन व्यवस्था शुरू कर दी है। पिछले दो महीने से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था, अब कम भीड़ को देखते हुए इसे शुरू कर दिया गया है।

भक्तों की इच्छा को देखते हुए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई है। महाकाल में गर्भगृह दर्शन शुरू होने की जानकारी लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। श्रद्धालुओं की लंबी कतार गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक दिखाई दी। हजारों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य श्रावण महीने को देखते हुए 21 जून से मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।