एमपी: देश में पीएम स्वनिधि के ऋण वितरण में ग्वालियर नगर निगम को प्रथम स्थान

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि ऋण वितरण में ग्वालियर नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना में ऐसे बेरोजगार स्ट्रीट वेंडर हाथ ठेला वाले फेरीवाले आर्थिक रुप से गरीब लोगों को रुपए 10000-20000 एवं 50,000 का ऋण वितरण किया जाता है। आज देश में ₹50000 के ऋण प्रकरण में प्रथम बार वितरण किया गया जिसमें ग्वालियर के दो व्यक्तियों को संपूर्ण देश में पहली बार ₹50000 के ऋण प्रकरण में वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें… Whatsapp पर सिर्फ 30 सेकेंड में मिलेगा लोन, डॉक्यूमेन्ट और आवेदन की नहीं होगी जरूरत, जाने कैसे 

आज देश में कुल 3 हितग्राहियों को ऋण वितरण हुए जिसमें ग्वालियर नगर निगम के 2 हितग्राही सम्मिलित थे इन हितग्राहियों का नाम जगदीश निवासी किला गेट हजीरा है जो मटका एवं मिट्टी के अन्य सामान का विक्रय करते है इनके द्वारा पहले ₹10000 का ऋण लिया गया था जिसको भुगतान इन्होंने समय पर किया इसके बाद ₹20000 का ऋण बैंक से नगर निगम के द्वारा दिलवाया गया उसका भी भुगतान इनके द्वारा कर दिया क्या आप इनके द्वारा बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड ग्वालियर शाखा से ₹50000 का ऋण प्राप्त हुआ है इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति जगदीश चौरसिया निवासी नई सड़क को भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हाईकोर्ट शाखा से बी भी रु 50,000 का ऋण प्राप्त हुआ है जगदीश चौरसिया के द्वारा चाय का स्टाल लगाया जाता है इनके द्वारा भी समय पर ₹10000 एवं ₹20000 का ऋण भुगतान किया गया था जिस पर नगर निगम के एनयूएल एम शाखा के सिटी मिशन मैनेजर संदीप राजपूत नोडल ऑफीसर मिनी अग्रवाल एडिशनल कमिश्नर मुकुल गुप्ता एवं कमिश्नर किशोर कन्याल के द्वारा विशेष प्रयासों से ग्वालियर नगर निगम को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur