अमरनाथ यात्रा में फंसे मध्यप्रदेश के यात्रियों को सकुशल वापस लाने की जाएगी हरसंभव मदद – मंत्री सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अमरनाथ में हुई त्रासदी में फंसे एम पी के श्रद्धालुओं के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि अमरनाथ में फंसे मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिये सरकार ने सारी व्यवस्थाएं की हैं, एमपी के यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोआर्डिनेशन कर रहे हैं, किसी भी हाल में यात्रियों को सकुशल वापस लाया जाएगा।

यह ही पढ़ें… जबलपुर : सरकारी अस्पताल में न मिला डाक्टर न मिली एम्बुलेंस, मरीज की हुई मौत

इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने नगर निगम अध्यक्ष पद की आयु सीमा घटाने पर कहा कि उम्र घटाने का निर्णय तर्कसंगत है, चुनाव लड़ने की जो उम्र तय है वही, अध्यक्ष पद के लिए भी होनी चाहिए, पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष उम्र निर्धारित थी जिसे 21 वर्ष करने की कवायद चल रही है।  वही भोपाल में बारिश से जल भराव की स्थिति पर मंत्री सारंग ने कहा है कि जहां पर अतिक्रमण है और नाले नालियां चोक हैं उन्हें क्लियर कराने का काम किया जा रहा है,नगर निगम के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur